राजस्थान के जनजीवन की खास बातें राजस्थान स्क्रीन

तुम सुनोगे..तो डूब जाओगे मेरी बातों में चाशनी-सी है- डॉ कविता"किरण"

Unsplash Photo By Aditya Kumar

पंजाब के साथ सटा हुआ राजस्थान
एक अभूतपूर्व राज्य है। राजस्थान में जाएं तो एक अलौकिक सा आनंद मिलता है। बहुत अपनत्व  है राजस्थान के लोगों में। राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।इस राज्य की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है। इसके अतिरिक्त यह देश के अन्य पाँच राज्यों से भी जुड़ा है।इसके दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। वहां का साहित्य भी विशेष है। बहुत से कलमकार राजस्थान से जुड़े हुए हैं। 

राजस्थान की संघर्षों भरी ज़िंदगी की गाथाओं का राजस्थान के लम्बे सफर में भी लगता है और शायराना अंदाज़ में भी। वहां के किले अतीत की कहानियां सुनाते हैं। वहां का पहरावा परम्परा की बातें बताता है। वहां के लोगों का प्रेम दिल को चुरा लेता है। प्रकृति और पर्यावरण के निकट ले जाने वाले राजस्थान में बहुत कुछ है जिसकी चर्चा हम करते रहेंगे। 

आप से गुजारिश है आप भी राजस्थान स्क्रीन के साथ जुड़िए। अपनी खबरें, तस्वीरें, वीडिओ और सूचनाएं हमें भेजिए। नियमित रूप से जुड़ने के इच्छुक अपना नाम पता अवश्य भेजें तांकि जल्द ही हमारी टीम उनसे सम्पर्क कर सके। 

हर पत्र और रचना या रिपोर्ट के साथ अपना नाम, पता और मोबाईल नंबर लिखना मत भूलिए। आपके पत्रों और रचनाओं की इंतज़ार रहेगी ही। --कार्तिका सिंह  

हमारी ईमेल आईडी है:

medialink32@gmail.com

WhatsApp है +919915322407

No comments:

Post a Comment