Monday, April 15, 2013

राजस्‍थान में पक्षि‍यों के बचाव

15-अप्रैल-2013 18:43 IST
राजस्‍थान के भरतपुर अभयारण्‍य में पक्षि‍यों के बचाव के लि‍ए कदम उठाए गए 
Courtesy Photo
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने केवलादेव राष्‍ट्रीय उद्यान, भरतपुर, राजस्‍थान में पक्षि‍यों के बचाव के लि‍ए पानी की आपूर्ति‍ को बढाने के लि‍ए कई कदम उठाए हैं। इनका ब्‍यौरा नीचे दि‍या गया है:- 
1. गौवर्धन ड्रेन से केवलादेव राष्‍ट्रीय उद्यान को जल की आपूर्ति‍ करने के लि‍ए 65 करोड़ रूपये की लागत की परि‍योजना शुरू की गई। इसके तहत पाईप-लाईन बि‍छाने का कार्य पूरा हो चुका है तथा सि‍तंबर, 2012 के दौरान पार्क में पानी की पहुंच की जांच भी कर ली गई है। 
2. वर्ष 2010-11 एवं 2012-13 के दौरान पंचना बाँध से परंपरागत स्रोत के तौर पर क्रमश: करीब 216 मि‍लि‍यन क्‍यूबि‍क फीट एवं 234 मि‍लि‍यन क्‍यूबि‍क फीट पानी उपलब्‍ध कराया गया है। राज्‍य वन्‍य-जीव बोर्ड ने यह सि‍फारि‍श की है कि‍ पंचना बाँध से पानी की आपूर्ति‍ हर वर्ष की जाए। 
***
वि.कासोटिया\यादराम/सुजीत – 1860

No comments:

Post a Comment