रविवार: 01 अक्टूबर 2023: 03:54 PM
इसे आगे ले जाने के लिये कर्मचारी तय करें स्वयं की जिम्मेदारी-अध्यक्ष
श्रेष्ठ कार्य करने के लिए कर्मचारी-अधिकारी एवं कार्मिकों के प्रतिभावान बच्चे हुए सम्मानित
जयपुर: 01 अक्टूबर 2023: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो//पंजाब स्क्रीन डेस्क)::
राजस्थान राजकीय रोडवेज भी जनता का विश्वास है जो डयूटी को डयूटी समझते हुए हर पल आम जनता के लिए परिवहन सेवाएं प्रदान करते हैं। इन सेवाओं का संचालन इन्हीं की मेहनत और प्रतिबद्धता से होता है। दिन हो रात, अंधी हो या तूफ़ान ये लोग दूर दर्ज की मंज़िलों तक लोगों की सही वक्त पर पहुँचाने में कोई कोर कसार नहीं छोड़ते।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष श्री आनन्द कुमार ने कहा कि रोडवेज पर जनता का विश्वास है। इसको बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रबन्धन के साथ-साथ सभी कर्मचारियों की भी है। इसके विकास के लिए कर्मचारियों को आगे बढकर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा हर वर्ष रोडवेज की राजस्व हानि की भरपाई कर इसकी बेहतरी के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
निगम अध्यक्ष रविवार को राजस्थान रोडवेज मुख्यालय पर निगम के 60वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोडवेज ने हर परिस्थिति में चाहे लक्खी मेलों का आयोजन हो या प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा, सदैव श्रेष्ठ प्रबन्धन का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने समारोह के आयोजन के लिये प्रबन्ध निदेशक श्री नथमल डिडेल की पहल को सराहनीय बताते हुए श्रेष्ठ परिणाम देने वाले कार्मिकों और उनके प्रतिभाशाली बच्चों को शुभकामनाएं दी।
इस परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री नथमल डिडेल ने कहा कि रोडवेज हर विकट परिस्थितियों में आमजन के लिए वरदान साबित हुई है। रोडवेज प्रबन्धन ने अपने निरन्तर प्रयासों से राजस्व हानि को कम किया है एवं आरजीएचएस और ओपीएस जैसी सुविधाएं कार्मिकों को उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने के लिए कर्मचारी-अधिकारी एवं कार्मिकों के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस तरह इस ये समय रोडवेज कर्मियों के पूरे परिवारों लिए भी यादगारी बन गया।
निगम की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) श्रीमती अनीता मीना ने बताया कि सर्वाधिक डीजल औसत देने के लिए बाड़मेर आगार को प्रथम पुरस्कार एवं जयपुर व तिजारा आगारों को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। संचालन के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए भी पुरस्कार दिये गये। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले निगम कार्मिकों एवं उनके मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निगम के कार्यकारी निदेशक (यातायात) श्री संजीव कुमार पाण्डेय, वित्तीय सलाहकार श्री रामगोपाल पारीक, निगम संगठनों से जुडे प्रतिनिधि और बड़ी संख्या कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहें।
निरंतर सामाजिक चेतना और जनहित ब्लॉग मीडिया में योगदान दें। हर दिन, हर हफ्ते, हर महीने या कभी-कभी इस शुभ कार्य के लिए आप जो भी राशि खर्च कर सकते हैं, उसे अवश्य ही खर्च करना चाहिए। आप इसे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment