Friday, September 26, 2025

कॉफी विद डीईओ निबंध प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न

26 सितम्बर 2025 RJPRD News 

विजेताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित


अजमेर
: 26 सितम्बर 2025: (मीडिया लिंक रविंद्र//राजस्थान स्क्रीन डेस्क)::

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने तीनों विजेताओं से संवाद करते हुए उनके साथ कॉफी विद डीईओ थीम पर कार्यक्रम में उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप कॉलेज ईएलसी गतिविधि के अंतर्गत मतदाता शिक्षा महत्वपूर्ण है विषय पर यह निबंध प्रतियोगिता रखी गई थी। जिले के समस्त सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। इस मंडल में महाविद्यालय स्तर की नोडल अधिकारी प्रोफेसर भारती प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्री राम प्रकाश शामिल थे।

उन्होंने बताया कि निर्णायकों की समीक्षा के बाद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के छात्र श्री विक्रम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रतनलाल कंवरलाल पाटनी कॉलेज किशनगढ़ की छात्रा समीक्षा टांक द्वितीय स्थान पर रही एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा पायल कंवर ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि युवा मतदाता जागरूकता के सशक्त माध्यम हैं। इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति विश्वास और जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता और सक्रियता की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह से जुड़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल की सदस्य प्रोफेसर भारती प्रकाश सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment