Wed May 18 20:32:49 IST 2016
दोनों के बीच सेमिनार का आयोजन
जयपुर: 18 मई 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के सभापति श्री एस.डी.शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को यहां फोर्टी, क्रेडाई एवं फ्लोरेट के तत्वावधान में राजस्थान के व्यावसायियों एवं चीनी प्रतिनिधि मण्डल की सेमीनार आयोजित की गई। सेमीनार में भारत और चीन के बीच व्यापार, निवेश एवं तकनीकी आदान प्रदान के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। सभापति श्री एस.डी.शर्मा ने चीनी प्रतिनिधि मण्डल को राजस्थान की गौरवशाली व्यावसायिक परम्परा राजस्थान की अनूठी संस्कृति, खनिज सम्पदा से अवगत कराया एवं राजस्थान में व्यापार एवं विनिवेश के लिए चीनी प्रतिनिधि मण्डल को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यक्रम में 9 सदस्यीय चीनी प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व श्री वांगपू ने किया। उक्त सेमीनार में फोर्टी के महासचिव श्री सुनिल दत्त गोयल, फ्लोरेट के श्री श्रेनिक चौपड़ा, श्री सुरजाराम मील, क्रेडाई के श्री अनुराग शर्मा सहित जयपुर के प्रमुख व्यावसायी एवं राजस्थान फोर्टी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। ---
दोनों के बीच सेमिनार का आयोजन
जयपुर: 18 मई 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के सभापति श्री एस.डी.शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को यहां फोर्टी, क्रेडाई एवं फ्लोरेट के तत्वावधान में राजस्थान के व्यावसायियों एवं चीनी प्रतिनिधि मण्डल की सेमीनार आयोजित की गई। सेमीनार में भारत और चीन के बीच व्यापार, निवेश एवं तकनीकी आदान प्रदान के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। सभापति श्री एस.डी.शर्मा ने चीनी प्रतिनिधि मण्डल को राजस्थान की गौरवशाली व्यावसायिक परम्परा राजस्थान की अनूठी संस्कृति, खनिज सम्पदा से अवगत कराया एवं राजस्थान में व्यापार एवं विनिवेश के लिए चीनी प्रतिनिधि मण्डल को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यक्रम में 9 सदस्यीय चीनी प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व श्री वांगपू ने किया। उक्त सेमीनार में फोर्टी के महासचिव श्री सुनिल दत्त गोयल, फ्लोरेट के श्री श्रेनिक चौपड़ा, श्री सुरजाराम मील, क्रेडाई के श्री अनुराग शर्मा सहित जयपुर के प्रमुख व्यावसायी एवं राजस्थान फोर्टी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। ---
No comments:
Post a Comment