Sunday, August 28, 2016

‘स्वस्थ रहने के लिए लें दो नियम अपनाने का संकल्प-युनूस खान

नियमित खेल और व्यायाम का संकल्प-सार्वजनिक निर्माण मंत्री
जयपुर: 27 अगस्त 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
सार्वजनिक निर्माण, परिवहन एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल ही सबसे बड़ा माध्यम है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य तय कर कड़ा संघर्ष कर उसे हासिल किया जावे। श्री खान शनिवार को बूंदी जिले के खेल संकुल परिसर में आयोजित तृतीय अंतर जिला सिविल सेवा बॉस्केटबॉल एवं वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यति जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित खेल और व्यायाम अपनाने का संकल्प लें। खेल मैदानों के विकास के लिए समग्र योजना बनाकर कार्य किया जावे, जिससे इनके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिले।      उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि टीम भावना बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करती है। प्रदेश सरकार टीम राजस्थान के जरिए राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है। निश्चित रूप से टीम राजस्थान प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।     समारोह की अध्यक्षता करते हुए बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा ने कहा कि खेलों से जीवन में स्फूर्ति रहती है। साथ मानसिक उर्जा एवं शांति मिलती है। कार्यक्रम में जिला कलटर श्री नरेश कुमार ठकराल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतर जिला प्रतियोगिता खेलों के माध्यम से तनाव दूर करने का अच्छा नवाचार है। अंतर जिला सिविल सेवा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री युनूस खान ने बॉलीबॉल व हेण्डबॉल मेंंं हाथ आजमाया। उन्होंने बूंदी की टीम के के विरूद्ध हुए बॉलीबॉल मैच में हाथ आजमा या और अपनी टीम को विजय दिलाई।     इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री श्री खान ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और  प्रतियोगिता के आयोजन की विधिवत घोषणा की। खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सच्ची खेल भावना के खेलने की शपथ दिलाई। 
---

No comments:

Post a Comment