Saturday, December 11, 2021

इलेक्टि्रक वाहनाें को बढावा देने के लिए रोड शो आयोजित

 जयपुर डिस्कॉम एमडी ने फ्लेग दिखाकर काफिले को रवाना किया 


जयपुर
: 11 दिसम्बर 2021: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::

प्रदेश में इलेक्टि्रक वाहनाें के उपयोग को बढावा देने के लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा शनिवार को एक रोड शो का आयोजन किया गया। इलेक्टि्रक वाहनाें को जयपुर डिस्कॉम के एमडी श्री नवीन अरोड़ा ने प्रातः 11 बजे जवाहर सर्किल से फ्लैग दिखाकर रवाना किया। जवाहर सर्किल, जेएलएन मार्ग, जेडीए सर्किल, हाईकोर्ट सर्किल होते हुए विद्युत भवन पर रोड शो का समापन हुआ। 

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा ने बताया कि शनिवार को  आयोजित रोड शो में करीब 30 दुपहिया व चौपहिया इलेक्टि्रक वाहन शामिल हुए। जवाहर सर्किल पर आयोजित समारोह में श्री अरोड़ा ने कहा कि पैट्रोल व डीजल के वाहनों से बढते हुए कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु ग्रीन ट्रांसपोर्ट को अपनाएं। इसके साथ ही इलेक्टि्रक वाहनों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा भी सोलर पालिसी एवं विण्ड व हाईब्रिड पालिसी -2019 में कई दूसरे प्रावधान दिए है। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा भी इलेक्टि्रक वाहनों के प्रोत्साहन हेतु अलग श्रेणी निर्धारित की गई है, जिसमें कम दर पर चार्जिग का प्रावधान किया गया है। 

उन्होंन कहा कि इस आयोजन से आमजन में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढेगी एवं प्रदेश में इलेक्टि्रक वाहनाें के उपयोग को बढावा भी मिलेगा एवं इलेक्टि्रक वाहनों के उपयोग को बढावा मिलने से कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। इलेक्टि्रक वाहनों को चार्ज करने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर की राज्य में नोडल एजेन्सी जयपुर डिस्कॉम द्वारा इस रोड शो का आयोजन किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि ब्यूरोे ऑफ एनर्जी एफिसिएन्सी, भारत सरकार द्वारा 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर, 2021 तक ऊर्जा संरक्षण जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। 

Friday, November 5, 2021

राजस्थान रोडवेज़ में बढ़ा 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता

 2400 से अधिक रिटायर्ड कर्मियों को किया परिलाभों का भुगतान 

 परिवहन मंत्री ने कई और घोषणाएं भी कीं 


जयपुर
: 03 नवंबर 2021: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::

राजस्थान सरकार ने इस दीपावली राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवारत कर्मचारियों, अधिकारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के दिशानिर्देशों पर परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कुशल निर्देशन में जहां एक ओर सेवानिवृति के परिलाभों का भुगतान किया जा रहा हैं। वहीं, रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों एवं पैंशनर्स के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

श्री खाचरियावास ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों एवं पैंशनर्स के महंगाई भत्ते में राज्य सरकार के अनुरूप 7 प्रतिशत वृद्धि कर 189 प्रतिशत से बढ़ाकर 196 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान 01 जुलाई, 2021 से किया जावेगा। उन्होंने बताया कि नवंबर 2016 से लेकर मार्च 2019 तक की अवधि के ग्रेच्यूटी, अवकाश, 5वें व 6वें वेतनमान आयोग के एरियर सहित अन्य का भुगतान किया जा रहा है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस अवधि के भुगतान से 2400 से अधिक सेवानिवृति कर्मचारियों को लाभ मिला है। इससे उनके और उनके परिवार में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि चौमूं हाउस, परिवहन मार्ग पर स्थित वैशाली नगर व जयपुर आगार एवं टायर प्लान्ट की अनुपयोगी भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित किये जाने के एवज् में 01 नवंबर 2021 को 214 करोड़ रूपये जारी हो चुके है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान रोडवेज के सुचारू संचालन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। रोडवेज राजस्थान की लाइफलाइन है। बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जायेगी। 

Monday, November 1, 2021

हस्तशिल्प उत्पाद में महिलायों को आत्मनिर्भर बनने का मौका

महिलाओं में उद्यमशीलता का भी विकास हुआ-स्टेट मिशन निदेशक 


जयपुर: 1 नवंबर 2021: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
दीपावली ग्रामीण हाट मेले में राजस्थान के समस्त जिलों में राजीविका की महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों में हस्तशिल्प आइटम्स वस्त्र उत्पाद, मसाले तथा पारंपरिक व्यंजनों का प्रदर्शन व विपणन किया गया। जिसमें वह अपने कौशल के अनुरूप आजीविका संवर्धन संबंधित गतिविधियों कृषि एवं पशुपालन गैर कृषि एवं सेवा क्षेत्र को अपनाकर न केवल अपनी आजीविका संवर्धन कर रही है अपितु गरीबी उमूलन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही है जिससे उनके भीतर उद्यमशीलता का भी विकास हुआ है। 

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की स्टेट मिशन निदेशक श्रीमती शूचि त्यागीे सोमवार को इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में 6 दिवसीय दीपावली ग्रामीण हाट मेले के समापन अवसर पर जिलों से आई महिला स्वयं सहायता समूह को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि दीपावली के इस मौके पर हाट मेले के रूप में महिलाओं को कोरोना काल में आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर एवं योग्य मंच प्रदान किया गया, जिससे उनके द्वारा अपने बनाए उत्पादों के विक्रय के लिए का बाजार उपलब्ध हुआ। जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा तथा सभी राजीविका की इस पहल को सराहाना की है। उन्होेंने कहा कि गत वर्ष इसी प्रकार के मेले का आयोजन किया गया था जिसकी अपेक्षा में अबकी बार उत्पादनों में सुधार आया है।

स्टेट प्रोजेक्ट प्रबंधक श्री सोमदत्त दीक्षित ने कहा कि इस मेले में 33 जिलों के 33 स्टाल लगाई गई इन स्टालों पर लगभग 30 से 32 लाख रूपये की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि अन्य आकर्षणों में टोंक के विभिन्न प्रकार के अनाज को तत्काल पीसकर मिस्सी आटा, मसाले, बेसन, बाड़मेर का एप्लिक वर्क, धौलपुर के कारपेट, गंगानगर के हस्तशिल्प उत्पाद जिसमें मांगलिक कार्यों में एवं पर्व में काम में आने वाले शुभ चिन्ह एवं प्रतीक, अलवर से टेराकोटा के विभिन्न प्रकार की आकृति, राजसमंद के मोलेला पॉटरी एवं मीनाकारी की ज्वेलरी, विभिन्न प्रकार के व्यंजन जिसमें राजसमंद का तिलकुट्टा भंडार, कोटपुतली जयपुर की लाइव खाद्य स्टॉल जिसने समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के लड्डू जिसमें मूंग, बेसन, मेथी, गोंद एवं आटे के लड्डू मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे, इस मेले में लगभग 170 किलो ग्राम लड्डूओं का विक्रय भी किया गया।

मेले में बिक्री के अनुसार जिला परियोजना प्रबंधन इकाई जयपुर को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर राजसमंद, तृतीय स्थान पर बाड़मेर जिला रहे तथा फूड स्टॉल में आरती स्वयं सहायता समूह की संचालिका को चतुर्थ स्थान मिला एवं सांत्वना पुरुस्कार के लिए प्रथम अलवर, द्वितीय जालोर जिले को मिला।

इस अवसर पर स्टेट मिशन निदेशक श्रीमती शूचि त्यागी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिलों के नोडल अधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

....


Friday, October 29, 2021

पालनहार योजना ने दिया अनाथ बच्चों को संबल

 सफलता की कहानी//प्रशासन गांवों के संग अभियान


जयपुर:29 अक्टूबर 2021: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::

बारां जिले की ग्राम पंचायत फतेहपुर में प्रशासन गांंवो के संघ अभियान के तहत आयोजित शिविर में अनाथ बालिका निधि के लिए पालनहार योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। अब उसके संरक्षक महावीर प्रसाद को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि मिलेगी, जिससे उन्हें निधि की पढाई-लिखाई आदि के खर्च वहन करने में संबल मिलेगा। उपखंड अधिकारी दिव्यांशु शर्मा ने शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संरक्षक महावीर प्रसाद को पालनहार योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया। महावीर प्रसाद राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहते है कि गरीब अनाथ बच्चों के लिए सरकार की यह योजना जीवन दायिनी है।

दो बच्चों को मिला पालनहार का सहारा

शाहबाद के खुशियारा क्षेत्र के दो बच्चों के सिर से 9 वर्ष पूर्व पिता का साया अनायास उठ जाने से उनके पालन पोषण का जिम्मा मां पर आ गया था। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत खुशियारा में आयोजित शिविर में  मां रामकनी के आवेदन पर दोनों बच्चों के लिए पालनहार योजना का लाभ स्वीेृत किया गया। आर्थिक मुश्किलों में गुजर-बसर कर रही रामकनी को अब हर माह दो हजार रूपए मिलेंंगे  सरकार की सहायता से वह अब दोनों बच्चों का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर सकेगी। 

रब रूठा तो सरकार ने संभाला

फतेहपुर गांव की 12 वर्षीय दीपिका से जैसे रब ही रूठ गया था जब उसके पिता की पिछले वर्ष दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के  बाद उसकी मां ने भी उसे छोड़कर दूसरा ब्याह रचा लिया था। इस विपदा के बाद वह अपनी बुजुर्ग दादी चमेली बाई के साथ जीवन यापन कर रही थी। अभियान के तहत फतेहपुर में आयोजित शिविर में दीपिका के पालन पोषण के लिए चमेली बाई को पालनहार योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। चमेली बाई कहती हैं कि सरकार की मदद के कारण वह अपनी पोती को बेहतर शिक्षा दिलवा सकेगी। 

रामसुखी अब होगी ‘सुखी’

दो वर्ष पूर्व पति के गुजर जाने से शाहबाद क्षेत्र की संदोकड़ा की रामसुखी पर जैसे दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा था। चार बच्चों के पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी उस पर आ गई थी। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत संदोकड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में उसके तीन बच्चों के लिए पालनहार योजना स्वीकृत हुई तो उसे विश्वास हुआ कि अब उसकी मुश्किलें कम हो सकेंगी। अब तक वह केवल जैसे-तैसे बच्चों का भरण पोषण कर पा रही थी। रामसुखी कहती हैं कि राज्य सरकार मुसीबत के समय में  अच्छी मददगार बनी है। वह हमेशा इसके लिए आभारी रहेंगी।