Showing posts with label Development. Show all posts
Showing posts with label Development. Show all posts

Tuesday, May 17, 2016

जैसलमेर- मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

Tue May 17 17:24:01 IST 2016
अभियान में विकसित छेडी डूंगरी खडीन से मिलेगी किसानों को राहत  
जयपुर: 17 मई 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो): 
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के परिणाम आने वाली वर्षा ऋतु में देखने को मिलेगा। इस योजना में जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत लाणेला में छेडी डूंगरी खडीन का निर्माण कार्य चयनित करके उस पर वाटर शेड परियोजना के तहत 12 लाख 35 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए गये। इस खडीन में गोगादे, काठोडी, सेलत से लगभग 40 - 50 किमी. दूरी से आया पानी भर जाता है।      मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत छेडी डूंगरी खडीन पर 1 किमी. लम्बे मिटटी के बन्द व चादर का कार्य करने के साथ ही पिचिंग का कार्य करवाया गया। यह खडीन आने वाली वर्षा ऋतु में किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इस खडीन में 500 बीघा जमीन पर वर्षा जल रुकेगा। इस वर्षा जल से कृषि कार्य होने सेे किसानो को बहुत बडी राहत मिलेगी वहीं बरसाती जल से क्षेत्र का भूजल स्तर भी बढेगा। पोहडा में निर्मित वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर में 15 लाख लीटर पानी की होगी भराव क्षमता, बढेगा भूजल स्तर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसलमेर जिले मे प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। इस अभियान में वर्षा जल संग्रहण के कई ऎसे कार्य कियेे गये है जिसमें आने वाले वर्षा ऋतु में पर्याप्त मात्रा में बरसाती पानी को रोकने की क्षमता बनाई गई है। ऎसा ही एक विकास कार्य इस योजना के तहत ग्राम पंचायत बरमसर के पोहडा गांव में वाटर शेड परियोजना के तहत 9 लाख 80 हजार रुपये लागत से पहाडी के ढलान में छोटे डेन का निर्माण किया गया जो बरसाती पानी को रोकने में वरदान सिद्ध होगा। उल्लेखनीय है कि पोहडा की पहाडियों की ढलान का बरसाती पानी पूर्व मे बहकर नदी नाले के रुप में व्यर्थ में बहकर चला जाता था तथा वहा पर यह पानी खारे पानी के रुप में जमा हो जाता था। इस योजना में इस कार्य का चयन किया जाकर पहाडी ढलान के मध्य डेम का निर्माण करवाया गया। इस डेम की भराव क्षमता 15 लाख लीटर पानी की होगी एवं यह पानी इसमें लम्बे समय तक संग्रहित रहेगा। इस बरसाती पानी को रोकने से जहां पोहडा एवं आस - पास के क्षेत्र के पशुधन को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में सुलभ होगा वहीं क्षेत्र में भू जल स्तर की भी बढोतरी होगी। इस प्रकार पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किये जा रहे वाटरा हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर वास्तव मे वर्षा जल संग्रहण के लिए अनोखे चरितार्थ होंगे एवं आने वाले समय में यह क्षेत्र भूजल स्तर के क्षेत्र में सरसबद्ध होगा।