Saturday, May 19, 2018

महिलाएं ही चेंज एजेंट: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

Sat May 19 17:48:20 IST 2018
महिलाएं बाहर निकलती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है
जयपुर: 19 मई 2018: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि महिलाएं ही चेंज एजेंट हैं। महिलाएं घर से बाहर निकल कर समाज को बदलने की प्रतिज्ञा कर लें तो फिर उन्हें बदलाव लाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि महिलाएं नई ऊर्जा के साथ नये युग का सूत्रपात कर सकती हैं। 

श्रीमती राजे रविवार को 8 सिविल लाइन्स पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान के क्षत्राणी शपथ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में सैंकड़ों क्षत्राणियों ने समाज सेवा की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घूंघट में रहने वाली क्षत्राणियां आज क्रांतिकारी का रूप लेकर समाज सेवा का जो संकल्प लेने आई हैं, यह सभी समाजों के लिए उदाहरण है और हमारे लिए गौरव का अवसर है। 
महिलाएं बाहर निकलती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर क्षत्रिय महिलाएं बाहर नहीं निकलती लेकिन आज एक नये युग की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि महिला जब बदलाव की भावना के साथ बाहर निकलती है तो सैंकड़ों चुनौतियों के बावजूद सकारात्मक बदलाव निश्चित रूप से होता है, क्योंकि महिलाएं जिस तरह घर को संवारने का हुनर जानती हैं, उसी तरह वे समाज, देश और प्रदेश को भी एक सूत्र में पिरोने का काम करती हैं।
सबको साथ लेकर चलें
श्रीमती राजे ने क्षत्राणियों का आह्वान किया कि आपने समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया है तो 36 की 36 कौम को साथ लेकर चलना होगा। सबके दुख-सुख में साथ खड़ा होना होगा। अपने लक्ष्य पर ध्यान रखकर आगे बढ़ना होगा तभी हम एक सशक्त समाज और एक सशक्त प्रदेश का निर्माण कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर सुयोग्य बनाएं ताकि वे अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े हो सके। 
आपने जो चुनरी ओढ़ाई, उसमें जिम्मेदारी का अहसास
श्रीमती राजे ने कहा कि आज आपने मुझे जो चुनरी ओढ़ाई है वह वजन में तो हल्की है, लेकिन इसमें एक बड़ी जिम्मेदारी का अहसास है। उन्होंने कहा कि क्षत्राणियों ने न्याय के लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगा दी। आज आप सब भी समाज सेवा के जिस संकल्प के साथ निकली हैं समाज के सभी बुजुर्गाें की जिम्मेदारी बन जाती है कि वे अपनी बहू-बेटियों के स्वाभिमान और इज्जत की रक्षा के लिए डटकर खडे़ रहे।
विकट वित्तीय स्थिति के बावजूद विकास में कोई कमी नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा राजस्थान की 60 साल की मुसीबत 5 साल में दूर नहीं हो सकती, लेकिन हमारी सरकार ने दिन-रात काम कर प्रदेश की दशा और दिशा बदली है। वित्तीय स्थिति विकट होते हुए भी हमने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपका प्यार और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो विकास का यह सफर यूं ही जारी रहेगा। 
इससे पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का चुनरी ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। महिला पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिले में की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान  के अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह शेखावत, महासभा के संरक्षक श्री गजसिंह अलसीसर, श्री नरपत सिंह शेखावत सहित महासभा के प्रदेश पदाधिकारी एवं महिला पदाधिकारी उपस्थित थीं। 

Tuesday, May 8, 2018

IAS राजन विशाल ने रजिस्ट्रार, सहकारिता का पदभार संभाला

12:00:41 IST 2018
सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कही
जयपुर: 8 मई 2018: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजन विशाल ने मंगलवार को सहकार भवन में रजिस्ट्रार सहकारिता के पद का कार्यभार संभाला। श्री विशाल ने कार्यभार संभालने के बाद विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना से काम करते हुए सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार ने कहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता से क्रियान्वित कर उन्हें और गति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता में कार्य करने की व्यापक संभावनाएं हैं। सहकारी क्षेत्र की लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेकर बेहतर एवं त्वरित ढंग से निस्पादित किया जायेगा।

अतिरिक्त रजिस्ट्रार(द्वितीय) श्री जी.एल. स्वामी ने विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में वित्तीय सलाहकार श्री इन्द्रसिंह, एसएलडीबी के प्रबंध संचालक श्री विजय शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.स.वि.) श्रीमती शिल्पी पाण्डे, संयुक्त रजिस्ट्रार (प्लान) श्री संजय गर्ग,संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) श्री ओमप्रकाश पारीक, तकनीकी सहायक श्री कार्तिकेय मिश्रा एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
---

Monday, May 7, 2018

गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाई

21:20:59 IST 2018
आपदा प्रतिसाद बल के लिये उपकरणों के ट्रकों को रवाना किया
जयपुर: 7 मई 2018: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को झालाना महल स्थित राज्य आपदा प्रतिसाद बल के बटालियन मुख्यालय पर राज्य आपदा प्रतिसाद बल के लिये विभिन्न आपदा उपकरणो को बल की संभाग स्तर पर तैनात समस्त कम्पनियों को उपलब्ध कराने के लिए रवाना किया।

श्री कटारिया ने हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न आपदा उपकरणो को 16 ट्रको द्वारा सम्बन्धित कम्पनियों के लिए रवाना किया। उन्होंने एवं अतिथियों ने बल द्वारा आपदाओं के समय किये जाने वाले राहत कार्यो के डेमो कोदेखा और जवानों के हौसलो की तारीफ की।

गृहमंत्री श्री कटारिया ने कहा कि आपदाओं की स्थिति में राज्य आपदा प्रतिसाद बल जानमाल की रक्षा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि 1120 की स्वीकृत कुल संख्या के इस बल में अभी कार्यरत सभी 857 जवानों को किसी न किसी कार्य हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने उपकरणों की खरीद के लिए बजट आवंटन हेतु मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि अभी एनडीआरएफ की एक यूनिट अजमेर में उपलब्ध रही है और जरूरत के समय अन्य राज्यो से टीमे बुलायी जाती रही है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब बाहर से यहां टीम बुलाने की जरूरत नही पड़ेगी बल्कि हमारी टीम अन्य राज्यों में भी जाकर मदद कर सकेंगी।

महानिदेशक पुलिस श्री ओ पी गल्होत्रा ने एसडीआरएफ द्वारा प्रदर्शित डेमो की प्रशंसा की । उन्होंने एसडीआरएफ के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए बजट उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार एवं गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एसडीआरएफ के जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने हेतु एडीजी श्री सोनी की सराहना की।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस व एसडीआरएफ के प्रभारी श्री बी एल सोनी ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2013 में राज्य आपदा प्रतिसाद बल का गठन किया गया । उन्होंने बताया अतिवृष्टि सहित अन्य आपदाओं में एसडीआरएफ ने उल्लेखनीय भूमिका निभा है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब आवश्यक उपकरण मिलने से अब एसडीआरएफ के जवान आपदाओं की स्थितियो में बेहतर योगदान दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि नए उपकरणों में 16 ट्रक, 48 बोट, 9 फाइबर बोट्स, कऋृटग मशीने, लाइफ जैकेट्स,विभिन्न प्रकार की रोप्स, हेलमेट्स इमरजेंसी लाइट्स सहित अन्य आवश्यक उपकरण शामिल है।

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव आपदा राहत श्री हेमंत, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सर्वश्री राजीव दासोत, डी सी जैन राजीव शर्मा, एन नरसिम्हा सहित अन्य अधिकारी गण भी मोजूद थे।

Sunday, May 6, 2018

आसोटिया में 33/11 केवी सब स्टेशन का किया लोर्कापण

20:48:12 IST 2018
लोर्कापण  किया उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने 
राजसमन्द: 6 मई 2018: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने रविवार को राजसमन्द शहर के नई आबादी आसोटिया में अजमेर  विद्दुत वितरण निगम लिमिटेड के नवस्थापित 33/11 केवी सब स्टेशन का लोर्कापण किया। उन्होंने पट्टिका का अनावरण किया और बटन दबाकर सब स्टेशन की शुरूआत की। 
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राज्य में विद्युत क्षेत्र के विकास और विस्तार पर र्चचा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल और सरकार के बहुआयामी प्रयासों से आज प्रदेश में बिजली सुविधाएं नए दौर में प्रवेश कर चुकी हैं। 
उन्होंंने कहा कि एक ओर जहां बिजली संसाधनों, सेवाओं और सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ है वहीं सभी तरह के बिजली उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं का सूत्रपात किया गया है और इससे बिजली क्षेत्र बेहतर दौर में प्रवेश कर चुका है।
श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि राजसमन्द जिले में हाल के र्वषों में बिजली क्षेत्र में व्यापक सुविधाओं व संसाधनों का विस्तार हुआ है और इससे हर जगह लोगों को सहूलियतें हुई हैं। 
आरंभ में अजमेर डिस्कॉम की अधीक्षण अभियन्ता श्रीमती मधुमती मेनारिया उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल, नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल, उप सभापति श्री र्अजुन मेवाड़ा, आयुक्त श्री बृजेश राय, सहित गणमान्यए व्यक्ति उपस्थित थे।