Showing posts with label Jaipur. Show all posts
Showing posts with label Jaipur. Show all posts

Monday, May 5, 2025

भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी

 05 मई 2025, 10:19 PM

फर्जी दस्तावेज एवं अनुचित साधनों से चल रहा था साज़िशी सिलसिला 

*भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी- 

 *अभ्यर्थियों पर कार्यवाही एवं एसओजी के प्रकरणों पर गहन मंथन


जयपुर: 5 मई 2025: (मीडिया लिंक रविंदर//राजस्थान स्क्रीन डेस्क)::

शासन सचिव शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल परिसर में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) द्वारा प्राप्त संदिग्ध प्रकरणों की भी गहन समीक्षा की गई। चर्चा का मुख्य फोकस 15 दिसंबर, 2018 से 15 दिसंबर, 2023 तक की पीटीआई (शारीरिक शिक्षा अध्यापक) भर्तियों में संदिग्ध पाए गए ऐसे अभ्यर्थियों पर रहा, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर अथवा अनुचित एवं नियमविरुद्ध साधनों से नौकरी हासिल की। इस मौके पर विगत वर्षों में आयोजित पीटीआई सीधी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर तथा नियम विरूद्ध एवं अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर नियुक्ति प्राप्त करने तथा ऐसे अभ्यर्थियों की विस्तृत जांच कर कार्यवाही किए जाने के संबंध में 9 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र तथा डिग्रियों के सत्यापन हेतु ऑनलाइन पोर्टल बनाने हेतु जोर दिया गया। इस अहम बैठक में युवा एवं खेल विभाग के शासन सचिव श्री नीरज के पवन, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव श्री रामनिवास मेहता, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. भागचंद बधाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, एसओजी के एसपी के साथ ही स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल विभाग तथा एसओजी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई-

1. पीटीआई भर्ती 2022 में चयनित 243 अभ्यर्थियों के संबंध में विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही।

2. विभिन्न पदों की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल फर्जी / डमी अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित करना।

3. मेडिकल बोर्ड से जांच कराये जाने पर दिव्यांगता प्रमाण पत्रों में दिव्यांगता प्रतिशत एवं दिव्यांगता में भिन्नता की स्थिति।

4. खेल प्रमाण पत्रों की जांच / वैद्यता के संबंध में।

5. निजी विश्वविद्यालयों द्वारा बिना काउंसलिंग के सीधे ही बीपीएड/डीपीएड/बीएड/डीएलएड में प्रवेश देकर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित करवाने के संबंध में।

6. निजी विश्वविद्यालयों द्वारा एनसीटीई के निर्धारित मानदंडों के विपरित जाकर स्नातक में प्राप्तांक नहीं होने पर भी बीपीएड में प्रवेश दिए जाने के संबंध में।

7. बीएड/बीपीएड/एमपीएड/डीपीएड इत्यादि प्रशैक्षिक डिग्रीयों के केंद्रीयकृत रजिस्ट्रेशन एवं सत्यापन की व्यवस्था करवाने के संबंध में।

8. 15 दिसंबर, 2018 से 15 दिसंबर, 2023 तक की गई भर्तियों में नियुक्त कर्मचारियों के दस्तावेज सत्यापन उपरान्त संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों की जांच पूर्ण करना।

9. एसओजी द्वारा भेजे गए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक/फर्जी/डमी के रूप में संलिप्त 82 कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही को पूर्ण किया जाए।

---राजेश यादव/रवीन्द्र सिंह--

Thursday, December 22, 2022

इस तरह बन रहा है सचमुच में राजस्थान एक मॉडल स्टेट

22nd December 2022 at 05:28 PM

जयपुर के जय सिंह को मिला है बिलकुल ही नया जीवन

जयपुर: 22 दिसम्बर 2022: (राजस्थान स्क्रीन डेस्क)::

आम जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए राजस्थान की सरकार नए रास्ते भी बना रही है और नई परम्पराएं भी स्थापित कर रही है। जिसके पास इलाज के लिए न धन होता ही और न ही मेडिसिन उसे ही पता होता जीना कितना मुश्किल है! बीमारी से लड़ना कितना कठिन है। मौत के मुंह से वापिस आना क्या होता है। 

इस बार की विशेष सामग्री उन कदमों के विवरण पर आधारित है जो राजस्थान को एक  मॉडल स्टेट बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं। इन कदमों का गहरा मकसद जनसेवा ही है। देश में एक ऐसी मिसाल पैदा करना कि ऐसा भी हो सकता है। इस सेवा, सहयोग और सहायता के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना कि  सबका सम्मान भी बनाए रखना है, स्नेह संबंध भी विकसित करने हैं और यह भी सभी को दिखाना है कितनी तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है राजस्थान। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना इन्हीं कदमों में से एक है। इसका फायदा कितने लोगों को पहुँच रहा है इसकानुमान आप स्वयं लगा लीजिए। 

खानपुरा में बास गांव के जय सिंह को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने नया जीवन दिया है। गौरतलब है कि 60 वर्षीय जय सिंह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। जिससे उनके दाएं पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। परिजन उन्हें जयपुर के ही एक निजी अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार एवं जांच के आधार पर उनके पैर में टीवीयल हड्डी का फ्रैक्चर पाया गया।

इलाज का खर्च लाखों में था और जय सिंह के परिवार की माली हालत ज्यादा अच्छी नहीं थी। इस मुश्किल वक्त में सहारा बनी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना। योजना के तहत चिकित्सकों ने पीड़ित जय सिंह को अस्पताल में भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया। गत 14 नवम्बर को उनका ऑपरेशन किया गया। डॉ. रहीम और उनकी टीम द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद जयसिंह को दर्द से निजात मिल गई। अब उनके पैर में काफी सुधार है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की वजह से उन्हें इलाज करवाने में काफी आसानी हुई एवं एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ। वे और उनका परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और अस्पताल प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद देते हैं, जिनकी वजह से उन्हें निशुल्क उपचार मिला और बीमारी से निजात मिल सकी।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी मन्नू का भी संबल

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आम जनता के जीवन में कैसे खुशहाली ला रही है, इसकी सबसे बड़ी मिसाल है सिरोही निवासी 13 वर्षीय मन्नू गुर्जर। मन्नू काफी दिनों से पेट दर्द से पीड़ित थी, दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया। बच्ची दर्द से बहुत परेशान थी और इस कारण उसे बुखार भी आ रहा था। घर की आर्थिक स्थिति इलाज की इजाजत नहीं दे रही थी। लेकिन जयपुर में जिला प्रशासन की सहायता से मन्नू को जयपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उपचार के बाद मन्नू के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। मन्नू के पिता मुरलीधर ने बताया कि इस योजना की वजह से उन्हें इलाज करवाने में काफी आसानी हुई एवं एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ। वे कहते हैं किसी की पीड़ा में सहारा बनने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मानवता के इसी धर्म को राज्य सरकार बखूबी निभा रही है।  ----

Monday, August 1, 2022

‘जनता का बजट, जन-जन तक’ कार्यशाला का आयोजन

  01-अगस्त-2022, 05:06 PM

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सजा जनकल्याणकारी सूचनाओं का संसार

 बजट की योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई विशेष चर्चा 


अधिका
रियों ने सामाजिक संगठनों व सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की 

जयपुर: 1 अगस्त 2022: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::

बजट का फायदा तभी है अगर वह आम जनता के ज़्यादा से ज़्यादा काम आ सके। बजट बनाते वक्त इस क्षेत्र के विशेषज्ञ इस बात का ध्यान भी रखते हैं लेकिन फिर भी कोई न कोई कमी पेशी अगर रह जाए तो उसे विशेष चर्चाओं से दूर किया जाता है। इसी तरह की एक ख़ास चर्चा जयपुर मुर में भी हुई। 

इस खास चर्चा में जनकल्याणकारी बजट 2021-22 व 2022-23 की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक अभिनव पहल की गई है। वित्तीय विभाग की ओर से सोमवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘जनता का बजट, जन-जन तक’ कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने सामाजिक संगठनों व सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर फेस टू फेस चर्चा की।

कार्यशाला में आयोजित सत्रों में विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने सामाजिक संगठनों व सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों को बजट घोषणाओं के बारें में विस्तृत रूप से चर्चा की। राज्य के 352 ब्लॉक से आए प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण घोषणाओं पर सुझाव दिए। वहीं, अधिकारियों ने बजट घोषआओं के क्रियान्वयन में हुई प्रगति की जानकारी दी। विभिन्न प्रस्तुतीकरणों के माध्यम से आमजन के कल्याण के लिए किए निर्णयों के बारें में उन्हें अवगत करवाया गया। साथ ही, प्रतिनिधियों से कई मुद्दों पर चर्चा कर उनकी जिझासाओं का समाधान किया।

इस यादगारी कार्यशाला में महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी मिडियम विद्यालय, कृषि बजट, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, राइट टु हेल्थ बिल, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, मुख्यमंत्री किसान पेंशन योजना, पालनहार योजना, इंदिरा रसोई योजनाओं इत्यादि पर सामाजिक संगठनों व सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई।

रोज़गार (ग्रामीण विकास, स्वायत्त शासन विभाग), युवा एवं खेल विकास (युवा एवं खेल विकास विभाग), शैक्षिक स्तर एवं गुणवत्ता (शिक्षा एव उच्च शिक्षा विभाग), कृषि विकास एवं कृषक कल्याण (कृषि, सहकारिता, पशुपालन एवं ऊर्जा विभाग) निरोगी एवं चिरंजीवी राजस्थान (स्वास्थ्य विभाग), सामाजिक सुरक्षा एवं सशक्तिकरण (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं पर्यटन विभाग) एवं जनजाति कल्याण (जनजाति क्षेत्रीय विकास, वन एवं राजस्व विभाग) जैसे विषयों पर संबंधित विभागों द्वारा सत्र आयोजित किए गए, जिनमें उत्साह के साथ प्रतिनिधियों व आमजन ने भाग लिया।

साथ ही, श्रम कल्याण एवं प्रवासी श्रमिक उत्थान (श्रम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग), राजस्थान सुशासन की ओर (प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, कार्मिक एवं वित्त (व्यय) विभाग), जरूरतमंद को अन्न एवं भोजन (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, स्वायत्त शासन विभाग) एवं महिला निधि एवं सशक्तिकरण (महिला एवं बाल विकास, उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) के सत्र भी आयोजित किए गये है।

Friday, November 5, 2021

राजस्थान रोडवेज़ में बढ़ा 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता

 2400 से अधिक रिटायर्ड कर्मियों को किया परिलाभों का भुगतान 

 परिवहन मंत्री ने कई और घोषणाएं भी कीं 


जयपुर
: 03 नवंबर 2021: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::

राजस्थान सरकार ने इस दीपावली राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवारत कर्मचारियों, अधिकारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के दिशानिर्देशों पर परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कुशल निर्देशन में जहां एक ओर सेवानिवृति के परिलाभों का भुगतान किया जा रहा हैं। वहीं, रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों एवं पैंशनर्स के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

श्री खाचरियावास ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों व अधिकारियों एवं पैंशनर्स के महंगाई भत्ते में राज्य सरकार के अनुरूप 7 प्रतिशत वृद्धि कर 189 प्रतिशत से बढ़ाकर 196 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान 01 जुलाई, 2021 से किया जावेगा। उन्होंने बताया कि नवंबर 2016 से लेकर मार्च 2019 तक की अवधि के ग्रेच्यूटी, अवकाश, 5वें व 6वें वेतनमान आयोग के एरियर सहित अन्य का भुगतान किया जा रहा है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस अवधि के भुगतान से 2400 से अधिक सेवानिवृति कर्मचारियों को लाभ मिला है। इससे उनके और उनके परिवार में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि चौमूं हाउस, परिवहन मार्ग पर स्थित वैशाली नगर व जयपुर आगार एवं टायर प्लान्ट की अनुपयोगी भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित किये जाने के एवज् में 01 नवंबर 2021 को 214 करोड़ रूपये जारी हो चुके है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान रोडवेज के सुचारू संचालन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। रोडवेज राजस्थान की लाइफलाइन है। बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जायेगी। 

Saturday, August 22, 2020

लोगों का सपना साकार करे आवासन मण्डल: मुख्यमंत्री

Saturday: 22nd August 2020 at 15:55:37 IST 2020
 आवासन मण्डल की 25 परियोजनाओं का शुभारम्भ एवं शिलान्यास 
जयपुर: 22 अगस्त 2020: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना मकान हो। राज्य सरकार लोगों का यह सपना साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान आवासन मण्डल गुणवत्ता, समयबद्धता और विस्तार पर फोकस करते हुए इस दिशा में मिशन भावना के साथ काम करे। 
श्री गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फे्रंस के माध्यम से राजस्थान आवासन मण्डल की 25 परियोजनाओं के शिलान्यास एवं शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 14 आवासीय योजनाओं एवं 4 मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारम्भ और 7 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही उनकी पुस्तिकाओं का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने राणा सांगा मार्केट, प्रताप नगर, जयपुर का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुणवत्ता नियंत्रण के लिए बनाए गए मोबाइल एप ‘आरएचबी सजग‘ को लांन्च किया और पुस्तिका का विमोचन किया। 
जनता की आशा और अपेक्षाओं के अनुरूप विकसित हों आवासीय योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर और अल्पआय वर्ग के लोगों को गुणवत्तायुक्त आवास उपलब्ध करवाना भी गुड गवर्नेंस का हिस्सा है। इसमें आवासन मण्डल की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि जनता की आशा और अपेक्षाओं के साथ ही आबादी के अनुरूप आवासन मण्डल प्रदेशभर में आवासीय योजनाओं के लिए मास्टर प्लानिंग करे, जिससे 50 साल पहले जिस उद्देश्य के साथ हाउसिंग बोर्ड की स्थापना की गई थी, वह साकार हो सके।
सरकार की इच्छाशक्ति से मण्डल को मिला नया जीवन
श्री गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में राजस्थान आवासन मण्डल को सफेद हाथी के रूप में देखा जा रहा था और इसे बंद करने की नौबत आ गई थी, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार की इच्छाशक्ति और आवासन मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण भाव से काम करने का ही परिणाम है कि मण्डल को नया जीवन मिला है। आगे भी मण्डल इसी भावना के साथ काम कर अपनी गुडविल मजबूत करे। उन्होंने नई परियोजनाओं के शुभारम्भ पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लोगों को न केवल छत मिलेगी, बल्कि पार्क, कोचिंग हब, ओपन जिम, ओपन थियेटर, फूड कोर्ट, वॉक-वे जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। 
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की जन हितैषी सोच का ही परिणाम है कि आज जयपुर में सिटी पार्क जैसे बडे़ उद्यान की परियोजना मूर्त रूप ले रही है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अपने मकान का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बंद होने की कगार पर खड़ा आवासन मण्डल आज राज्य सरकार के प्रयासों के कारण तेजी से दौड़ रहा है। 
आवासन मण्डल के आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि विगत दस माह में ही राजस्थान आवासन मण्डल ने विभिन्न आवासीय एवं वाणिज्यिक सम्पत्तियों का विक्रय कर करीब 1400 करोड़ रूपए का राजस्व अर्जन किया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि राजस्व अर्जन के साथ-साथ मण्डल ने कई जनोपयोगी निर्णय लेकर उन्हें मूर्तरूप देने का प्रयास किया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वयं की ओर से सिटी पार्क, मानसरोवर में रोपित करने के लिए कल्पवृक्ष का जोड़ा, आयुक्त को सौंप कर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल और श्री पवन अरोड़ा को रूद्राक्ष का पौधा सिटी पार्क में रोपित करने के लिए सौंपा। सिटी पार्क में करीब 21 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इन 14 आवासीय योजनाओं का हुआ शुभारम्भ
1. वाटिका आवासीय योजना, सांगानेर, जयपुर
2. महला आवासीय योजना, अजमेर रोड़, जयपुर
3. महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसीराबाद (अजमेर)
4. निवाई आवासीय योजना, निवाई (टोंक)
5. मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, प्रताप नगर, जयपुर
6. वीकएण्ड होम पंजीकरण योजना-2020, नायला, जयपुर
7. पटेल नगर विस्तार-भाग-2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा
8. शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा
9. शास्त्री नगर आवासीय योजना, भीलवाड़ा
10. अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर
11. द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय एवं दक्षिण विस्तार आवासीय योजना-उदयपुर
12. महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर
13. मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ शहर, जिला सिरोही
14. खोड़ा गणेश फेज चतुर्थ आवासीय योजना किशनगढ (अजमेर)
चार मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं का शुभारम्भ
1. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-3, प्रताप नगर, जयपुर
2. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-28, प्रताप नगर, जयपुर
3. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.3), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर
4. मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 (जी.एच.4), इंदिरा गांधी नगर, जयपुर
इन 7 योजनाओं का किया शिलान्यास
1. कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर 
2. सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर  
3. महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर 
4. जोधपुर चौपाटी, जोधपुर
5. कोटा चौपाटी, कोटा
6. सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-3 प्रताप नगर, जयपुर 
7. सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-26 प्रताप नगर, जयपुर
---

Saturday, May 19, 2018

महिलाएं ही चेंज एजेंट: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

Sat May 19 17:48:20 IST 2018
महिलाएं बाहर निकलती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है
जयपुर: 19 मई 2018: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि महिलाएं ही चेंज एजेंट हैं। महिलाएं घर से बाहर निकल कर समाज को बदलने की प्रतिज्ञा कर लें तो फिर उन्हें बदलाव लाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि महिलाएं नई ऊर्जा के साथ नये युग का सूत्रपात कर सकती हैं। 

श्रीमती राजे रविवार को 8 सिविल लाइन्स पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान के क्षत्राणी शपथ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में सैंकड़ों क्षत्राणियों ने समाज सेवा की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घूंघट में रहने वाली क्षत्राणियां आज क्रांतिकारी का रूप लेकर समाज सेवा का जो संकल्प लेने आई हैं, यह सभी समाजों के लिए उदाहरण है और हमारे लिए गौरव का अवसर है। 
महिलाएं बाहर निकलती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर क्षत्रिय महिलाएं बाहर नहीं निकलती लेकिन आज एक नये युग की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि महिला जब बदलाव की भावना के साथ बाहर निकलती है तो सैंकड़ों चुनौतियों के बावजूद सकारात्मक बदलाव निश्चित रूप से होता है, क्योंकि महिलाएं जिस तरह घर को संवारने का हुनर जानती हैं, उसी तरह वे समाज, देश और प्रदेश को भी एक सूत्र में पिरोने का काम करती हैं।
सबको साथ लेकर चलें
श्रीमती राजे ने क्षत्राणियों का आह्वान किया कि आपने समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया है तो 36 की 36 कौम को साथ लेकर चलना होगा। सबके दुख-सुख में साथ खड़ा होना होगा। अपने लक्ष्य पर ध्यान रखकर आगे बढ़ना होगा तभी हम एक सशक्त समाज और एक सशक्त प्रदेश का निर्माण कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर सुयोग्य बनाएं ताकि वे अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े हो सके। 
आपने जो चुनरी ओढ़ाई, उसमें जिम्मेदारी का अहसास
श्रीमती राजे ने कहा कि आज आपने मुझे जो चुनरी ओढ़ाई है वह वजन में तो हल्की है, लेकिन इसमें एक बड़ी जिम्मेदारी का अहसास है। उन्होंने कहा कि क्षत्राणियों ने न्याय के लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगा दी। आज आप सब भी समाज सेवा के जिस संकल्प के साथ निकली हैं समाज के सभी बुजुर्गाें की जिम्मेदारी बन जाती है कि वे अपनी बहू-बेटियों के स्वाभिमान और इज्जत की रक्षा के लिए डटकर खडे़ रहे।
विकट वित्तीय स्थिति के बावजूद विकास में कोई कमी नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा राजस्थान की 60 साल की मुसीबत 5 साल में दूर नहीं हो सकती, लेकिन हमारी सरकार ने दिन-रात काम कर प्रदेश की दशा और दिशा बदली है। वित्तीय स्थिति विकट होते हुए भी हमने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपका प्यार और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो विकास का यह सफर यूं ही जारी रहेगा। 
इससे पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का चुनरी ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। महिला पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिले में की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान  के अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह शेखावत, महासभा के संरक्षक श्री गजसिंह अलसीसर, श्री नरपत सिंह शेखावत सहित महासभा के प्रदेश पदाधिकारी एवं महिला पदाधिकारी उपस्थित थीं। 

Tuesday, May 8, 2018

IAS राजन विशाल ने रजिस्ट्रार, सहकारिता का पदभार संभाला

12:00:41 IST 2018
सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कही
जयपुर: 8 मई 2018: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री राजन विशाल ने मंगलवार को सहकार भवन में रजिस्ट्रार सहकारिता के पद का कार्यभार संभाला। श्री विशाल ने कार्यभार संभालने के बाद विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना से काम करते हुए सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार ने कहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता से क्रियान्वित कर उन्हें और गति प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता में कार्य करने की व्यापक संभावनाएं हैं। सहकारी क्षेत्र की लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेकर बेहतर एवं त्वरित ढंग से निस्पादित किया जायेगा।

अतिरिक्त रजिस्ट्रार(द्वितीय) श्री जी.एल. स्वामी ने विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में वित्तीय सलाहकार श्री इन्द्रसिंह, एसएलडीबी के प्रबंध संचालक श्री विजय शर्मा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.स.वि.) श्रीमती शिल्पी पाण्डे, संयुक्त रजिस्ट्रार (प्लान) श्री संजय गर्ग,संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) श्री ओमप्रकाश पारीक, तकनीकी सहायक श्री कार्तिकेय मिश्रा एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
---

Monday, May 7, 2018

गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाई

21:20:59 IST 2018
आपदा प्रतिसाद बल के लिये उपकरणों के ट्रकों को रवाना किया
जयपुर: 7 मई 2018: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को झालाना महल स्थित राज्य आपदा प्रतिसाद बल के बटालियन मुख्यालय पर राज्य आपदा प्रतिसाद बल के लिये विभिन्न आपदा उपकरणो को बल की संभाग स्तर पर तैनात समस्त कम्पनियों को उपलब्ध कराने के लिए रवाना किया।

श्री कटारिया ने हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न आपदा उपकरणो को 16 ट्रको द्वारा सम्बन्धित कम्पनियों के लिए रवाना किया। उन्होंने एवं अतिथियों ने बल द्वारा आपदाओं के समय किये जाने वाले राहत कार्यो के डेमो कोदेखा और जवानों के हौसलो की तारीफ की।

गृहमंत्री श्री कटारिया ने कहा कि आपदाओं की स्थिति में राज्य आपदा प्रतिसाद बल जानमाल की रक्षा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि 1120 की स्वीकृत कुल संख्या के इस बल में अभी कार्यरत सभी 857 जवानों को किसी न किसी कार्य हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने उपकरणों की खरीद के लिए बजट आवंटन हेतु मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि अभी एनडीआरएफ की एक यूनिट अजमेर में उपलब्ध रही है और जरूरत के समय अन्य राज्यो से टीमे बुलायी जाती रही है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब बाहर से यहां टीम बुलाने की जरूरत नही पड़ेगी बल्कि हमारी टीम अन्य राज्यों में भी जाकर मदद कर सकेंगी।

महानिदेशक पुलिस श्री ओ पी गल्होत्रा ने एसडीआरएफ द्वारा प्रदर्शित डेमो की प्रशंसा की । उन्होंने एसडीआरएफ के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए बजट उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार एवं गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एसडीआरएफ के जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिलाने हेतु एडीजी श्री सोनी की सराहना की।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस व एसडीआरएफ के प्रभारी श्री बी एल सोनी ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2013 में राज्य आपदा प्रतिसाद बल का गठन किया गया । उन्होंने बताया अतिवृष्टि सहित अन्य आपदाओं में एसडीआरएफ ने उल्लेखनीय भूमिका निभा है । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब आवश्यक उपकरण मिलने से अब एसडीआरएफ के जवान आपदाओं की स्थितियो में बेहतर योगदान दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि नए उपकरणों में 16 ट्रक, 48 बोट, 9 फाइबर बोट्स, कऋृटग मशीने, लाइफ जैकेट्स,विभिन्न प्रकार की रोप्स, हेलमेट्स इमरजेंसी लाइट्स सहित अन्य आवश्यक उपकरण शामिल है।

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव आपदा राहत श्री हेमंत, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सर्वश्री राजीव दासोत, डी सी जैन राजीव शर्मा, एन नरसिम्हा सहित अन्य अधिकारी गण भी मोजूद थे।

Sunday, August 28, 2016

‘स्वस्थ रहने के लिए लें दो नियम अपनाने का संकल्प-युनूस खान

नियमित खेल और व्यायाम का संकल्प-सार्वजनिक निर्माण मंत्री
जयपुर: 27 अगस्त 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
सार्वजनिक निर्माण, परिवहन एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल ही सबसे बड़ा माध्यम है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य तय कर कड़ा संघर्ष कर उसे हासिल किया जावे। श्री खान शनिवार को बूंदी जिले के खेल संकुल परिसर में आयोजित तृतीय अंतर जिला सिविल सेवा बॉस्केटबॉल एवं वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यति जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित खेल और व्यायाम अपनाने का संकल्प लें। खेल मैदानों के विकास के लिए समग्र योजना बनाकर कार्य किया जावे, जिससे इनके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिले।      उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि टीम भावना बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करती है। प्रदेश सरकार टीम राजस्थान के जरिए राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है। निश्चित रूप से टीम राजस्थान प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।     समारोह की अध्यक्षता करते हुए बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा ने कहा कि खेलों से जीवन में स्फूर्ति रहती है। साथ मानसिक उर्जा एवं शांति मिलती है। कार्यक्रम में जिला कलटर श्री नरेश कुमार ठकराल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतर जिला प्रतियोगिता खेलों के माध्यम से तनाव दूर करने का अच्छा नवाचार है। अंतर जिला सिविल सेवा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री युनूस खान ने बॉलीबॉल व हेण्डबॉल मेंंं हाथ आजमाया। उन्होंने बूंदी की टीम के के विरूद्ध हुए बॉलीबॉल मैच में हाथ आजमा या और अपनी टीम को विजय दिलाई।     इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री श्री खान ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और  प्रतियोगिता के आयोजन की विधिवत घोषणा की। खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सच्ची खेल भावना के खेलने की शपथ दिलाई। 
---

Saturday, August 27, 2016

शेखावाटी के रेतीले धोरों के लोक कलाकारों ने दिखाया कमाल

Sat Aug 27 19:18:41 IST 2016
 कबीर के दोहों और मीरा के भजनों से बाँधा अलौकिक सा रंग
जयपुर: 27 अगस्त 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
शेखावाटी के रेतीले धोरों के लोक कलाकारों ने शनिवार को राजस्थान की संस्कृति को साकार करने वाली विभिन्न प्रस्तुतियां देकर माउण्टेन ईकोज लिटरेचर फेस्टिवल में उपस्थित कलाप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सादुलपुर (चूरू) के लोक कलाकार जमना देवी, माली देवी, करना राम एवं भंवर लाल ने शनिवार को भूटान शाही विश्वविद्यालय में कबीर के दोहों और मीरा के भजनों की ढोलक और इकतारे के साथ प्रस्तुतियों से हिमालय की वादियों में राजस्थानी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। इन लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत पेश किए, जिस पर वहां उपस्थित साहित्य एवं कलाप्रेमियों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।  इससे पहले राजस्थानी लोक कलाकारों ने राजमाता भूटान की राजमाता श्रीमती आशी दोरजी वांग्मो वांग्चुक के साथ भूटान शाही विश्वविद्यालय में मुलाकात की। श्रीमती वांग्चुक ने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। 
---

बाल कल्याण गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करें-मनन चतुर्वेदी

Sat Aug 27 18:12:09 IST 2016
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने उदयपुर में ली बैठक
जयपुर: 27 अगस्त 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के साथ ही बच्चों के विकास की सभी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया है और कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों में इस दिशा में विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। श्रीमती चतुर्वेदी ने शनिवार को उदयपुर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में यह आह्वान किया। श्रीमती चतुर्वेदी ने जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता सहित जिलास्तरीय उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की और जनसुनवाई करते हुए विभिन्न विषयों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बाल अधिकारों से संबंधित तमाम पहलुओं पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और बाल कल्याण गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने नवीन जे.जे. एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन, आरटीई को प्रभावी ढं्रग से लागू करने, शिशु एवं किशोर गृह की स्थिति को बेहतर बनाने,
जानिए क्यों मना रहे हैं नामधारी जन्माष्टमी का मेला
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम -2012 के सार्थक क्रियान्वयन, बाल श्रम उन्मूलन, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण प्रबन्धन को गुणात्मक बनाने आदि पर निर्देश दिए। 
बैठक में बताया गया कि आगामी 8 व 9 सितम्बर को कोटड़ा एवं उदयपुर में भ्रमण तथा जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसमें बच्चों के अधिकारों और बाल कल्याण से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि हिस्सा लेंगे। उन्होंने उदयपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि वे 8 व 9 सितम्बर को उदयपुर में आयोजित बैठक एवं जन सुनवाई के लिए तैयारी आरंभ करें और इसमें सभी जरूरी विभागाेंं की सहभागिता सुनिश्चित करें। श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बच्चों की शिक्षा, पोषण, चिकित्सा, सुरक्षा आदि विषयों को गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि बाल श्रम व पलायन रोकने के लिए खास प्रयास करने के साथ ही यह भी जरूरी है कि बच्चों के लिए वोकेशनल प्रशिक्षण और इनके भविष्य को सँवारने की दिशा में भी ठोस काम किए जाएं। इसके लिए सकारात्मक चिन्तन के साथ बहुआयामी गतिविधियों का संचालन जरूरी है। जन सुनवाई में सुनी समस्याएं इस दौरान महाविद्यालयी बालिकाएं उनसे मिली और जनजाति क्षेत्र में बालिकाओं की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। चतुर्वेदी ने इन बालिकाओं से एकान्त में चर्चा की और उनकी परेशानियों को सुना तथा ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया। उदयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने बच्चों की समस्याओं व अन्य विषयों पर श्रीमती मनन चतुर्वेदी से बातचीत की और समस्याओं के समाधान का आग्रह किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी. बुनकर सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

---