Sat May 19 17:48:20 IST 2018
महिलाएं बाहर निकलती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है
जयपुर: 19 मई 2018: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो)::
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि महिलाएं ही चेंज एजेंट हैं। महिलाएं घर से बाहर निकल कर समाज को बदलने की प्रतिज्ञा कर लें तो फिर उन्हें बदलाव लाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि महिलाएं नई ऊर्जा के साथ नये युग का सूत्रपात कर सकती हैं।
श्रीमती राजे रविवार को 8 सिविल लाइन्स पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान के क्षत्राणी शपथ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में सैंकड़ों क्षत्राणियों ने समाज सेवा की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घूंघट में रहने वाली क्षत्राणियां आज क्रांतिकारी का रूप लेकर समाज सेवा का जो संकल्प लेने आई हैं, यह सभी समाजों के लिए उदाहरण है और हमारे लिए गौरव का अवसर है।
महिलाएं बाहर निकलती हैं, तो बदलाव निश्चित होता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर क्षत्रिय महिलाएं बाहर नहीं निकलती लेकिन आज एक नये युग की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि महिला जब बदलाव की भावना के साथ बाहर निकलती है तो सैंकड़ों चुनौतियों के बावजूद सकारात्मक बदलाव निश्चित रूप से होता है, क्योंकि महिलाएं जिस तरह घर को संवारने का हुनर जानती हैं, उसी तरह वे समाज, देश और प्रदेश को भी एक सूत्र में पिरोने का काम करती हैं।
सबको साथ लेकर चलें
श्रीमती राजे ने क्षत्राणियों का आह्वान किया कि आपने समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया है तो 36 की 36 कौम को साथ लेकर चलना होगा। सबके दुख-सुख में साथ खड़ा होना होगा। अपने लक्ष्य पर ध्यान रखकर आगे बढ़ना होगा तभी हम एक सशक्त समाज और एक सशक्त प्रदेश का निर्माण कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर सुयोग्य बनाएं ताकि वे अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े हो सके।
आपने जो चुनरी ओढ़ाई, उसमें जिम्मेदारी का अहसास
श्रीमती राजे ने कहा कि आज आपने मुझे जो चुनरी ओढ़ाई है वह वजन में तो हल्की है, लेकिन इसमें एक बड़ी जिम्मेदारी का अहसास है। उन्होंने कहा कि क्षत्राणियों ने न्याय के लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगा दी। आज आप सब भी समाज सेवा के जिस संकल्प के साथ निकली हैं समाज के सभी बुजुर्गाें की जिम्मेदारी बन जाती है कि वे अपनी बहू-बेटियों के स्वाभिमान और इज्जत की रक्षा के लिए डटकर खडे़ रहे।
विकट वित्तीय स्थिति के बावजूद विकास में कोई कमी नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा राजस्थान की 60 साल की मुसीबत 5 साल में दूर नहीं हो सकती, लेकिन हमारी सरकार ने दिन-रात काम कर प्रदेश की दशा और दिशा बदली है। वित्तीय स्थिति विकट होते हुए भी हमने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपका प्यार और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो विकास का यह सफर यूं ही जारी रहेगा।
इससे पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का चुनरी ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। महिला पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिले में की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, राजस्थान के अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह शेखावत, महासभा के संरक्षक श्री गजसिंह अलसीसर, श्री नरपत सिंह शेखावत सहित महासभा के प्रदेश पदाधिकारी एवं महिला पदाधिकारी उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment