Sunday, August 28, 2016

‘स्वस्थ रहने के लिए लें दो नियम अपनाने का संकल्प-युनूस खान

नियमित खेल और व्यायाम का संकल्प-सार्वजनिक निर्माण मंत्री
जयपुर: 27 अगस्त 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
सार्वजनिक निर्माण, परिवहन एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल ही सबसे बड़ा माध्यम है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य तय कर कड़ा संघर्ष कर उसे हासिल किया जावे। श्री खान शनिवार को बूंदी जिले के खेल संकुल परिसर में आयोजित तृतीय अंतर जिला सिविल सेवा बॉस्केटबॉल एवं वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यति जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित खेल और व्यायाम अपनाने का संकल्प लें। खेल मैदानों के विकास के लिए समग्र योजना बनाकर कार्य किया जावे, जिससे इनके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं से प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिले।      उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि टीम भावना बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करती है। प्रदेश सरकार टीम राजस्थान के जरिए राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध है। निश्चित रूप से टीम राजस्थान प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।     समारोह की अध्यक्षता करते हुए बूंदी विधायक श्री अशोक डोगरा ने कहा कि खेलों से जीवन में स्फूर्ति रहती है। साथ मानसिक उर्जा एवं शांति मिलती है। कार्यक्रम में जिला कलटर श्री नरेश कुमार ठकराल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतर जिला प्रतियोगिता खेलों के माध्यम से तनाव दूर करने का अच्छा नवाचार है। अंतर जिला सिविल सेवा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मंत्री श्री युनूस खान ने बॉलीबॉल व हेण्डबॉल मेंंं हाथ आजमाया। उन्होंने बूंदी की टीम के के विरूद्ध हुए बॉलीबॉल मैच में हाथ आजमा या और अपनी टीम को विजय दिलाई।     इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री श्री खान ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और  प्रतियोगिता के आयोजन की विधिवत घोषणा की। खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सच्ची खेल भावना के खेलने की शपथ दिलाई। 
---

Saturday, August 27, 2016

शेखावाटी के रेतीले धोरों के लोक कलाकारों ने दिखाया कमाल

Sat Aug 27 19:18:41 IST 2016
 कबीर के दोहों और मीरा के भजनों से बाँधा अलौकिक सा रंग
जयपुर: 27 अगस्त 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
शेखावाटी के रेतीले धोरों के लोक कलाकारों ने शनिवार को राजस्थान की संस्कृति को साकार करने वाली विभिन्न प्रस्तुतियां देकर माउण्टेन ईकोज लिटरेचर फेस्टिवल में उपस्थित कलाप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सादुलपुर (चूरू) के लोक कलाकार जमना देवी, माली देवी, करना राम एवं भंवर लाल ने शनिवार को भूटान शाही विश्वविद्यालय में कबीर के दोहों और मीरा के भजनों की ढोलक और इकतारे के साथ प्रस्तुतियों से हिमालय की वादियों में राजस्थानी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। इन लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लोकगीत पेश किए, जिस पर वहां उपस्थित साहित्य एवं कलाप्रेमियों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।  इससे पहले राजस्थानी लोक कलाकारों ने राजमाता भूटान की राजमाता श्रीमती आशी दोरजी वांग्मो वांग्चुक के साथ भूटान शाही विश्वविद्यालय में मुलाकात की। श्रीमती वांग्चुक ने कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। 
---

बाल कल्याण गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करें-मनन चतुर्वेदी

Sat Aug 27 18:12:09 IST 2016
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने उदयपुर में ली बैठक
जयपुर: 27 अगस्त 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के साथ ही बच्चों के विकास की सभी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया है और कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों में इस दिशा में विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। श्रीमती चतुर्वेदी ने शनिवार को उदयपुर सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में यह आह्वान किया। श्रीमती चतुर्वेदी ने जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता सहित जिलास्तरीय उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की और जनसुनवाई करते हुए विभिन्न विषयों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बाल अधिकारों से संबंधित तमाम पहलुओं पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और बाल कल्याण गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने नवीन जे.जे. एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन, आरटीई को प्रभावी ढं्रग से लागू करने, शिशु एवं किशोर गृह की स्थिति को बेहतर बनाने,
जानिए क्यों मना रहे हैं नामधारी जन्माष्टमी का मेला
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम -2012 के सार्थक क्रियान्वयन, बाल श्रम उन्मूलन, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण प्रबन्धन को गुणात्मक बनाने आदि पर निर्देश दिए। 
बैठक में बताया गया कि आगामी 8 व 9 सितम्बर को कोटड़ा एवं उदयपुर में भ्रमण तथा जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है इसमें बच्चों के अधिकारों और बाल कल्याण से संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि हिस्सा लेंगे। उन्होंने उदयपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि वे 8 व 9 सितम्बर को उदयपुर में आयोजित बैठक एवं जन सुनवाई के लिए तैयारी आरंभ करें और इसमें सभी जरूरी विभागाेंं की सहभागिता सुनिश्चित करें। श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बच्चों की शिक्षा, पोषण, चिकित्सा, सुरक्षा आदि विषयों को गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि बाल श्रम व पलायन रोकने के लिए खास प्रयास करने के साथ ही यह भी जरूरी है कि बच्चों के लिए वोकेशनल प्रशिक्षण और इनके भविष्य को सँवारने की दिशा में भी ठोस काम किए जाएं। इसके लिए सकारात्मक चिन्तन के साथ बहुआयामी गतिविधियों का संचालन जरूरी है। जन सुनवाई में सुनी समस्याएं इस दौरान महाविद्यालयी बालिकाएं उनसे मिली और जनजाति क्षेत्र में बालिकाओं की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। चतुर्वेदी ने इन बालिकाओं से एकान्त में चर्चा की और उनकी परेशानियों को सुना तथा ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया। उदयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने बच्चों की समस्याओं व अन्य विषयों पर श्रीमती मनन चतुर्वेदी से बातचीत की और समस्याओं के समाधान का आग्रह किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी. बुनकर सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 

--- 

Wednesday, August 24, 2016

अभियोजन अधिकारियों का डाटाबेस तैयार करने का आदेश

Wed Aug 24 19:38:19 IST 2016
नये अभियोजन अधिकारियों कों सरकार का पक्ष रखने के लिये तैयार करें-गृहमंत्री 
इस वर्ष माह जुलाई तक सजायाबी प्रतिशत 66.77 रहा 
जयपुर: 24 अगस्त 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):

गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि भारतीय दण्ड प्रक्रिया के तहत दर्ज प्रकरणों में गत वर्षो से लगातार आ रही कमी की और ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। गत वर्ष भारतीय दण्ड प्रक्रिया के तहत दर्ज प्रकरणों में सजायाबी का प्रतिशत 68.8 था जबकि इस वर्ष माह जुलाई तक सजायाबी प्रतिशत 66.77 है। यह निर्देश श्री कटारिया ने बुधवार को यहां सचिवालय में आयोजित अभियोजन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होने कहा कि सहायक लोक अभियोजक अधिकारियों के पदों पर भर्ती माह अक्टूबर के मध्य होने की संभावना है उन्हें माह नवम्बर में बेहतर प्रशिक्षण की कार्ययोजना अभी से तैयार करें ताकि बकाया प्रकरणों का निस्तारण जल्दी हो सके। उन्होने जिलो में अभियोजन भवन के कार्यालयों के निर्माण की स्थिती की जानकारी लेते हुए कहा कि तुरन्त प्रभाव से सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर निर्माण कार्यो में तेजी लावें। कई जिलों में भूमि आवंटन की कार्रवाई नहीं हो रही है वहां जिला कलेक्टर से आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करावें। उन्होनें कहा कि प्रदेश के हनुमानगढ, झुन्झुनु, टिब्बी, नवलगए एवं बाली क्षेत्र में निविदा कार्रवाई में तेजी लाने में निर्देश दिये। उन्होने अभियोजन के अधिकारियों को विभाग की वेबसाईट का अपडेशन करने के निर्देश दिये तथा अभियोजन अधिकारियों का डाटाबेस तैयार करने को कहा। उन्होनें कहा कि अभी तक उदयपुर, बांसवाडा, बांरा एवं बाडमेर जिलें में समन्वय बैठको का आयोजन नहीं हुआ है इस माह कराना सुनिश्चित करें। प्रमुख शासन सचिव श्री दीपक उप्रेती ने बताया कि विभाग को ओर अधिक सुदृढ करने के लिये वृहद आयामी कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिये सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें पुनः संविदा पर लेने की कार्रवाई की जावें। इस अवसर पर निदेशक अभियोजन श्री देवेन्द्र दीक्षित, विशिष्ट सहायक श्री महेन्द्र पारख, अतिरिक्त निदेशक श्री तुलसा राम माली, उप निदेशक श्री अशोक बम्नावत व उप विधी परामर्शी श्री प्रमोद कौशिक उपस्थित थे। 
---

Thursday, May 19, 2016

राजकीय फार्मों पर खजूर के पौधों की करेंगे बारकोडिंग

Wed May 18 21:36:55 IST 2016 
.... और उनमें लगाएंगे इलेक्टोनिक चिप - कृषि मंत्री 
जयपर: 18 मई 2016: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि प्रदेश के राजकीय फार्मों के खजूर के पौधों की बारकोडिंग की जाएगी और इनमें इलेक्टोनिक चिप लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पद्धति से पौधे की हर जानकारी मोबाइल पर रहेगी और कहीं से भी इस पर निगरानी रखी जा सकेगी। कृषि मंत्री श्री सैनी ने यह जानकारी प्रतिनिधमंडल द्वारा इजरायल के उत्तरी भाग के तीराजअवी स्थित देश के सबसे बड़े खजूर फार्म के अवलोकन के बाद दी। उन्होंने बताया कि इस फार्म पर 150 हेक्टेयर में बरही और मैडजूल किस्म के खजूर के पौधे लगे हुए हैं। ये पौधे लगभग 50 वष पुराने हैं। इस फार्म का आधुनिक तकनीक से प्रबंधन किया जा रहा है। यहां प्रत्येक पौधे से लगभग 150 से 200 किलो तक अच्छी गुणवत्ता का फल उत्पादन लिया जा रहा है। इस फार्म पर प्रत्येक पौधे को बारकोडिंग और इलेक्टोनिक चिप से जोड़ा गया है, जो मास्टर कम्प्यूटर के द्वारा इंटरनेट से जुड़ी हुई है। प्रत्येक पौधे की पानी व उर्वरक की जरूरतों के साथ उसकी बढ़ोत्तरी एवं फलोत्पादन पर ऑनलाइन निगरानी रखी जाकर, उसके अनुसार उसका प्रबंधन किया जाता है। कृषि मंत्री ने इस फार्म पर अपनाई जा रही तकनीक को प्रदेश के जैसलमेर के सगरा भोजका स्थित खजूर के उत्कृष्टता केन्द्र और बीकानेर के खारा खजूर फार्म पर अपनाने की बात कही। राजकीय फार्मों पर तैयार होंगे खजूर के पौधे कृषि मंत्री श्री सैनी ने बताया कि अभी खजूर के टिश्यू कल्चर के पौधे बाहर से आयात किए जा रहे थे। इजरायल में खजूर के पेड़ से ही ऑफशूट निकालकर पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इस पद्धति के आधार पर प्रदेश के राजकीय फार्मों पर भी खजूर के पौधे तैयार किए जाएंगे। ऎसा करने से जहां हम पौधे तैयार करने में आत्मनिर्भर होंगे वहीं भविष्य में किसानों को सस्ती दरों पर पौधे उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्रीमती नीलकमल दरबारी, पशुपालन विभाग के सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री डीपी गुप्ता, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री रामगोपाल शर्मा सहित प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित थे। जैविक विधियों से कीट नियंत्रण की तकनीक का किया अवलोकन प्रतिनिधिमंडल ने इजरायल में बायोबी कंपनी के फार्म और प्रयोगशाला का अवलोकन किया। यहां कंपनी द्वारा प्रतिनिधमंडल को उत्पादित किए जा रहे बॉम्बसटेरिसटिस नाम की मक्खी और अन्य मित्रकीट के उत्पादन व उपयोग की जानकारी दी गई। यहां पर व्हाइट फ्लाई, फ्लावर थिफ्स, एफ्टिस और रेडमाइट्स कीटों को जैविक विधियों की माध्यम से नियंत्रित करने की तकनीक बताई गई। राज्य के ग्रीन हाउस, पॉलीहाउस में लगने वाली बीमारियों के नियंत्रण के लिए इस तकनीक को अपनाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने रंगीन मछलियों के उत्पादन केन्द्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां मछली पालन सम्बंधी तकनीक को देखा।

Wednesday, May 18, 2016

राज्यपाल ने राजस्थानी लोक गीत व लोक नृत्यों को देखा

Wed May 18 21:40:46 IST 2016
राजस्थानी लोकगीत व नृत्य का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ
जयपुर: 18 मई 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने बुधवार को यहां बिड़ला सभागार में राजस्थानी लोकगीत व नृत्य कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम ई टीवी राजस्थान द्वारा प्रसारित गोरबंद के ग्यारह सौ एपीसोड पूरे होने पर आयोजित किया गया। समारोह स्थल पर राज्यपाल श्री सिंह का ई टीवी चैनल हैड श्री जगदीश चन्द्र ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राज्यपाल ने राजस्थानी लोक गीत व लोक नृत्यों को देखा।

सफलता की कहानी-अलवर जिले का रैणी बांध

Wed May 18 21:04:14 IST 2016
अपने पुराने स्वरूप में क्षेत्र की खुशहाली लेकर आयेगा रैणी बांध


जयपुर:18 मई 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
भरी दुपहरी में चिलचिलाती धूप में श्रमदान करती महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था। सबके मॅूह से एक ही बात निकल रही थी कि खुदाई व मरम्मत होने पर अलवर जिले के रैणी बॉध अपने पुराने स्वरुप में क्षेत्र की खुशहाली लेकर आयेगा।     मरम्मत और खुदाई कार्य पूर्ण होने के पश्चात लभग ढ़ाई किलोमीटर लम्बे और 300 हैक्टर क्षेत्रफल में फैले रैणी बॉध के पूर्ण भराव से आस-पास के गॉव रैणी सहित बाजोली, खडगपुर,  डेरा, हाचोज व भजेडा के लगभग 500 हैक्टर कृषि क्षेत्रफल की सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होगा। क्षेत्र के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ क्षेत्र में खुशहाली आयेगी।     
अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी का प्राचीन रैणी बॉधी एक समय तक आसपास के क्षेत्र की फसल के लिए सिंचाई का स्त्रोत होने के साथ क्षेत्र की जल जीवन रेखा था वहीं देखरेख और मरम्मत के अभाव में यह प्राचीन बॉध जीर्ण-शीर्ण के साथ इसके भराव क्षेत्र में शनैःशनैः मिट्टी के जमाव से बॉध की भराव क्षमता नाममात्र की रह गई। बॉध अपना अस्तित्व धीरे-धीरे खोता जा रहा था इसका दुष्परिणाम क्षेत्र के घटते जल स्तर के रुप में आ रहा था।     क्षेत्र का जल स्तर गिरने का प्रभाव कृषि कार्यो के साथ घरेलू कार्य और पेयजल की उपलब्धता पर पड़ा। पानी की उपलब्धता में कमी से रोज मर्रा के कार्य करने में महिलाओं को परेशानी आने लगी थी। ऎसी स्थिति में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान उनके लिए उम्मीद की किरण लेकर आया। राज्य सरकार द्वारा 20 लाख रुपये की लागत राशि से रैणी बॉध का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाना स्वीकृत हुआ। इसके बारे में आस-पास की महिलाओं को मालूम हुआ कि यह अभियान राज्य सरकार जनसहयोग से जल आन्दोलन के रुप में चला रही हैं तो वे हाथो में तगारी,परात,गैंती और फावडा लेकर जा पहुॅची रैणी बॉध में संकल्प के साथ श्रमदान करनें। ----  

राजस्थानी व्यापारियों एवं चीनी प्रतिनिधि मण्डल

Wed May 18 20:32:49 IST 2016
दोनों के बीच सेमिनार का आयोजन
जयपुर: 18 मई 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो):
राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के सभापति श्री एस.डी.शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को यहां फोर्टी, क्रेडाई एवं फ्लोरेट के तत्वावधान में राजस्थान के व्यावसायियों एवं चीनी प्रतिनिधि मण्डल की सेमीनार आयोजित की गई। सेमीनार में भारत और चीन के बीच व्यापार, निवेश एवं तकनीकी आदान प्रदान के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। सभापति श्री एस.डी.शर्मा ने चीनी प्रतिनिधि मण्डल को राजस्थान की गौरवशाली व्यावसायिक परम्परा राजस्थान की अनूठी संस्कृति, खनिज सम्पदा से अवगत कराया एवं राजस्थान में व्यापार एवं विनिवेश के लिए चीनी प्रतिनिधि मण्डल को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी। कार्यक्रम में 9 सदस्यीय चीनी प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व श्री वांगपू ने किया। उक्त सेमीनार में फोर्टी के महासचिव श्री सुनिल दत्त गोयल, फ्लोरेट के श्री श्रेनिक चौपड़ा, श्री सुरजाराम मील, क्रेडाई के श्री अनुराग शर्मा सहित जयपुर के प्रमुख व्यावसायी एवं राजस्थान फोर्टी के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।   ---  

Tuesday, May 17, 2016

जैसलमेर- मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

Tue May 17 17:24:01 IST 2016
अभियान में विकसित छेडी डूंगरी खडीन से मिलेगी किसानों को राहत  
जयपुर: 17 मई 2016: (राजस्थान स्क्रीन ब्यूरो): 
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के परिणाम आने वाली वर्षा ऋतु में देखने को मिलेगा। इस योजना में जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत लाणेला में छेडी डूंगरी खडीन का निर्माण कार्य चयनित करके उस पर वाटर शेड परियोजना के तहत 12 लाख 35 हजार रुपये के विकास कार्य करवाए गये। इस खडीन में गोगादे, काठोडी, सेलत से लगभग 40 - 50 किमी. दूरी से आया पानी भर जाता है।      मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत छेडी डूंगरी खडीन पर 1 किमी. लम्बे मिटटी के बन्द व चादर का कार्य करने के साथ ही पिचिंग का कार्य करवाया गया। यह खडीन आने वाली वर्षा ऋतु में किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इस खडीन में 500 बीघा जमीन पर वर्षा जल रुकेगा। इस वर्षा जल से कृषि कार्य होने सेे किसानो को बहुत बडी राहत मिलेगी वहीं बरसाती जल से क्षेत्र का भूजल स्तर भी बढेगा। पोहडा में निर्मित वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर में 15 लाख लीटर पानी की होगी भराव क्षमता, बढेगा भूजल स्तर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसलमेर जिले मे प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। इस अभियान में वर्षा जल संग्रहण के कई ऎसे कार्य कियेे गये है जिसमें आने वाले वर्षा ऋतु में पर्याप्त मात्रा में बरसाती पानी को रोकने की क्षमता बनाई गई है। ऎसा ही एक विकास कार्य इस योजना के तहत ग्राम पंचायत बरमसर के पोहडा गांव में वाटर शेड परियोजना के तहत 9 लाख 80 हजार रुपये लागत से पहाडी के ढलान में छोटे डेन का निर्माण किया गया जो बरसाती पानी को रोकने में वरदान सिद्ध होगा। उल्लेखनीय है कि पोहडा की पहाडियों की ढलान का बरसाती पानी पूर्व मे बहकर नदी नाले के रुप में व्यर्थ में बहकर चला जाता था तथा वहा पर यह पानी खारे पानी के रुप में जमा हो जाता था। इस योजना में इस कार्य का चयन किया जाकर पहाडी ढलान के मध्य डेम का निर्माण करवाया गया। इस डेम की भराव क्षमता 15 लाख लीटर पानी की होगी एवं यह पानी इसमें लम्बे समय तक संग्रहित रहेगा। इस बरसाती पानी को रोकने से जहां पोहडा एवं आस - पास के क्षेत्र के पशुधन को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में सुलभ होगा वहीं क्षेत्र में भू जल स्तर की भी बढोतरी होगी। इस प्रकार पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किये जा रहे वाटरा हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर वास्तव मे वर्षा जल संग्रहण के लिए अनोखे चरितार्थ होंगे एवं आने वाले समय में यह क्षेत्र भूजल स्तर के क्षेत्र में सरसबद्ध होगा।